युवती लेने आई पुलिस पर पथराव किया
रोहतक में शनिवार देर रात को हाथरस की युवती को लेने आई यूपी पुलिस की टीम पर कॉलोनीवासियों ने हमला कर दिया। पथराव के दौरान एक सिपाही व महिला घायल हो गई। वहीं, बचने के लिए जब यूपी पुलिस ने गाड़ी को भगाया तो एक रिटायर्ड एसआई को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले में स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि राजीव नगर निवासी प्रियम पंजाब के जीरकपुर में रहता था और सोशल मीडिया पर उसका संपर्क हाथरस यूपी की अंजलि के साथ हुआ। मई माह में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंजलि के पिता बलबीर सिंह व भाई यूपी पुलिस में तैनात हैं। अंजलि के पिता ने फिरोजाबाद के थाने में प्रियम पर अंजलि का अपहरण करने का केस दर्ज करवा रखा है।
शनिवार रात को जब यूपी पुलिस अंजलि को लेने के लिए राजीव नगर आई। यूपी पुलिस ने कहा कि अंजलि के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने हैं और प्रियम पर अपहरण का आरोप है, इसलिए उसे भी साथ लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
रोहतक में आधी रात यूपी पुलिस पर हमला
0 Comments