गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को पकड़ा है। आरोपी युवक खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर लोगों से नौकरी लगवाने और ट्रांसफर करवाने के बदले पैसे ऐंठता था।
युवक के पास से पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है। उस पर नीली बत्ती लगी हुई है, साथ ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भी लिखा हुआ है।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रघुईपुर गांव निवासी जय प्रकाश पाठक (31) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि वह 12वीं पास है।
थाना पालम विहार पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को पकड़ा
0 Comments