फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होस्टल के कमरे में मिला।
छात्रा पंखे पर लटकी हुई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
इससे छात्रा के सुसाइड करने का कारण पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। छात्रा रेवाड़ी की रहने वाली थी।
उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। छात्रा के सहपाठियों से बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह मामला फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, YMCA का है। पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को यूनिवर्सिटी से फोन आया कि एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। मृतका की पहचान रेवाड़ी के रहने वाले अविनाश कुमार की बेटी 22 वर्षीय वंशिका के रूप में हुई है।
रेवाड़ी की छात्रा फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली
0 Comments