news-details
मौसम

Weather Update: राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश 15 अगस्त से 31 अगस्त 2025

Raman Deep Kharyana :-

Weather Update: 2 दिन बाद राजस्थान में फिर से सक्रीय होने जा रहा है मॉनसून आगामी 3-4 सप्ताह लिए

मौसम विश्लेषण पर नज़र डाले तो 

बंगाल की खाड़ी के पच्छिम उत्तरपच्छिमी मध्य भागों पर एक मज़बूत चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है... जो आगामी 24-36 घण्टों में एक निम्न दबाव बन जाएगा...

एक चक्रवाती सिस्टम उत्तर पच्छिम उत्तरप्रदेश पर है जो पच्छिम उत्तर पच्छिम में आगे बढ़ेगा जिससे हिमालयी राज्यों - हिमाँचल, उत्तराखंड, जम्मूकश्मीर में भारी कहीं अतिभारी वर्षा होगी तो वहीं उत्तरमध्य पंजाब व हरियाणा में भी भारी वर्षा होगी आगामी 2 दिनों में...

एक चक्रवाती सिस्टम उत्तरमध्य कर्नाटका पर भी है जिससे दक्षिण राज्यों में मध्यम तेज़ कहीं कहीं भारी वर्षा जारी रहेगी...

मॉनसून ट्रफ इस समय दक्षिण मध्य पंजाब, हरियाणा उत्तरप्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक बनी हुई है...

जो 13 अगस्त 2025 को उत्तरी राजस्थान उत्तरपूर्वी राजस्थान पर सिफ़्त होती हुई दिखेगी और 14 अगस्त को मॉनसून ट्रफ गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू अलवर भरतपुर सवाईमाधपुर तक को छोड़ते हुए इन जिलों के दक्षिण में सिफ़्ट होगी और मध्यम तेज़ कहीं कहीं ज़ोरदार बारिश का दौर 14 अगस्त को गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू अलवर सहित उत्तरपूर्वी मध्य राजस्थान व कोटा उदयपुर संभाग शुरू हो जाएगा...

15-16 को मॉनसून ट्रफ फलौदी बीकानेर नागौर अजमेर भीलवाड़ा कोटा होते हुए निम्न दबाव क्षेत्र तक बनी रहेगी और बारिश अजमेर कोटा उदयपुर जयपुर भरतपुर बीकानेर और पूर्वी मध्य जोधपुर संभाग के जिलों में मध्यम तेज़ कहीं कहीं मूसलाधार खंड वर्षा के रूप में देखी जाएगी कहीं कहीं दक्षिणपूर्व राजस्थान में भारी वर्षा भी होगी...

और बंगाल की खाड़ी में बन सिस्टम महाराष्ट्र-- मध्यप्रदेश के मिले जुले क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए दक्षिण पूर्वी गुजरात से मध्य गुजरात होते हुए आगे बढ़ेगा और कमज़ोर भी होता जाएगा अरब सागर तक की ओर बढ़ते हुए...

इसके बाद18-20 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर पच्छिमी मध्य भागों पर एक और निम्न दबाव बनेगा जो डिप्रेशन बनते हुए आगे बढ़ेगा और ये कुछ उत्तर में रहते हुए कोटा उदयपुर संभाग के क्षेत्रों के आसपास से दक्षिण राजस्थान, उत्तर गुजरात होते हुए आगे बढ़ेगा और ट्रफ इस दौरान भी दक्षिण जोधपुर, उदयपुर संभाग होते हुए बनी रहेगी और इस दौर भी गुजरात अधिकतम वर्षा प्राप्त करेगा कहीं जलभराव बाढ़ वाली वर्षा भी होगी 13- व 18-20 अगस्त वाले सिस्टम से तो इस दौरान राजस्थान के अधिकतर जिलों में अच्छी वर्षा होगी फसलों के लिए बेहतर समय होगा ये...

और इसके बाद ट्रफ 24-25- को कुछ उत्तर की और जाएगी ही की बंगाल की खाड़ी में लगातार तीसरा निम्न दबाव भी उभरेगा जो 24-26 अगस्त के मध्य बनेगा और उसकी फार्मेशन उत्तर बंगाल की खाड़ी में होने से ट्रैक में बदलाव भी होगी और ये सिस्टम 70% कोटा भरतपुर संभाग से राजस्थान प्रवेश की अधिकतम संभावनाओं के साथ आगे बढ़ते हुए... जयपुर अजमेर संभाग से भी आगे बढ़ेगा और राजस्थान में भरपूर वर्षा देगा जोधपुर कोटा उदयपुर भरतपुर जयपुर व बीकानेर संभाग तक मध्यम तेज़ कहीं ज़ोरदार कहीं भारी वर्षा तो कहीं अतिभारी वर्षा देगा नदी नाले उफ़ान पर आएँगे कहीं कुछ बड़े बाँधो के जल निकासी होगी, 

इसके बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम उभरने की सम्भावनाएं है

बंगाल की खाड़ी में 29-31 अगस्त के आसपास 2± निम्न दबाव बनने की सम्भवनाएँ 60% है.

जबकि 27- अगस्त 7 सितम्बर के बीच अरब सागर में बड़े सिस्टम के बनने की 40% सम्भावनाएं है...

वर्तमान मौसम परिदृश्य

भूगर्भीय तापक्रम 35.19°C दर्ज़ किया गया बीते 40 दिन में आज अधिकतम रहा...

हवाएं दक्षिण पूर्वी बनी हुई है अभी जो दक्षिणपूर्वी जोधपुर संभाग पर स्थानीय सर्कुलेशन की स्थिति बनने की ओर संकेत है... जालौर के सिरोही बालोतरा के आसपास जिससे सांचौर जालौर सिरोही में 48 घण्टों में खंड वर्षा की सम्भवनाएँ है...

MJO अभी फेज 3 में है जो बंगाल की खाड़ी में सक्रियता का सूचक है... 

चौथे सप्ताह में फेज 2 पर रहेगी MJO स्थिति जिससे अरब सागर पर भी स्थिति अच्छी बनेगी!

14 अगस्त से उत्तरपूर्वी व मध्य दक्षिण पूर्व में उत्तर पच्छिमी हवाओं की स्थिति बढ़ने लगेगी और उसी के साथ मेघगर्जन मध्यम तेज़ बारिश भी बढ़ने लगेगी खंड तौर पर कांठल वाली स्थिति में बीकानेर, जयपुर भरतपुर कोटा अजमेर व पूर्वी व दक्षिण जोधपुर संभाग में, अरावली तक फिर 15-16-17अगस्त के समय में जोधपुर संभाग के कई जिलों में कांठल वाली बारिश देखी जाएगी नागौर, बीकानेर से फलौदी, जोधपर, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालौर, सिरोही, सांचौर,, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग में भी!

Weather Update: राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश 15 अगस्त से 31 अगस्त 2025

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments