जयपुर
स्पाइस जेट एयरलाइंस ने संचालन कारण की वजह से आखरी वक्त पर जयपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया। जिसकी वजह से 60 से ज्यादा पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।
सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भरनी थी उड़ान
दरअसल, जयपुर से स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG- 1077 को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। जिसके लिए पैसेंजर्स सुबह 4 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन स्पाइस जेट एयरलाइंस ने संचालन कारणों का हवाला देकर आखिरी वक्त पर फ्लाइट को रद्द कर दिया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री परेशान होते रहे। (फाइल फोटो)
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री परेशान होते रहे। (फाइल फोटो)
आधी रात को जागकर एयरपोर्ट आए
पुणे जाने वाले पैसेंजर ने कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर कोई मैसेज नहीं किया गया। हम आधी रात को जगकर सुबह जल्दी फ्लाइट के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हमें पता चला कि स्पाइसजेट एयरलाइंस ने पुणे फ्लाइट को रद्द कर दिया है। जिसका कोई ठोस कारण भी हमें नहीं बताया गया है। एयरलाइन कंपनी का यह व्यवहार पूरी तरह गलत है।
60 से ज्यादा पैसेंजर परेशान हुए
उन्होंने कहा कि एयरलाइन कंपनी की इस तरह की लापरवाही पर सरकार को कोई ठोस नीति बनाकर काम करना चाहिए। ताकि आम पैसेंजर को भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आज सुबह एयरपोर्ट पर 60 यात्री परेशान हुए।
जयपुर-पुणे फ्लाइट आखिरी समय में रद्द:सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भरनी थी उड़ान, एयरपोर्ट पर 60 से ज्यादा पैसेंजर परेशान
0 Comments