Weather Update: उत्तर भारत में सीजन में पहली बार मॉनसून पहाड़ी इलाकों पर रौद्र रूप दिखाएगा।
सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल सहित यूपी की तराई बेल्ट, पंजाब और हरियाणा के भी तराई क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति देखी जाएगी।
इस स्पेल की शुरुआत आज रात से ही होगी और लगातार 25 जुलाई तक बारिश कभी हल्की कभी भारी होगी।
जब से मॉनसून 2025 भारत में आया है तब से आजतक मॉनसून Axis कभी ऊपर कभी नीचे हो रही है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से बार बार चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बनकर आ रहे थे। जिन पर अब कई दिन ब्रेक रहेगा।
इस ब्रेक से मॉनसून axis आज हिमालय के गोद में तलहटी इलाको पर जाकर बैठ चुकी है। जिसके कारण आज रात से हिमालय से लगते पूरे बेल्ट में हल्की बारिश की शुरुआत हो जाएगा। कल से इन इलाको में बारिश भारी बारिश में तब्दील होगी।
इस लंबे बरसाती दौर से तवी, रावी, व्यास, सतलुज, घग्गर, मारकण्डा, तांगरी, सौम्ब, सरस्वती, यमुना, गंगा और रामगंगा में बाढ़ की स्थिति बनेगी। सबसे ज्यादा पानी की आवक मारकण्डा, घग्गर, सतलुज और व्यास नदी में होगी।
इसलिए जो लोग हिमाचल, उत्तराखंड में जाना चाहते हैं वे कृपया अपनी यात्रा अगले 10 दिनों के लिए टाल दें और जो लोग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से है वे कृपया सावधानी से रहे।
पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लिए कल का मौसम पूर्वानुमान:
जम्मू कश्मीर और लद्दाख:
कल कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। जबकि जम्मू संभाग में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी, कही कही अति भारी बारिश भी संभव है।
हिमाचल प्रदेश:
राज्य के कांगड़ा, चम्बा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन, शिमला और सिरमौर में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी, कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है। राज्य के इन इलाको में कल बादल फटने की और भूस्खलन की गतिविधियां भी होगी।
बाकी हिमाचल प्रदेश के इलाकों के हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी देखी जाएगी।
उत्तराखंड:
राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी होगी, साथ में बादल फटने एवं भूस्खलन की गतिविधियां भी देखी जाएगी।
राज्य के शेष जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
पंजाब & चंडीगढ़:
राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली और चंडीगढ़ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। पठानकोट में कही कही अति भारी बारिश भी होगी।
अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, पूर्वी लुधियाना, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी देखी जाएगी।
शेष पंजाब के कल मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। इन बाकी बचे जिलों में कल दोपहर बाद कही ही बूंदाबांदी की संभावना है।
हरियाणा & दिल्ली:
राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में कल कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
कैथल, पानीपत, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। कही कही तेज बारिश भी हो सकती है।
सिरसा और पश्चिमी फतेहाबाद जिले में कल बारिश की संभावना बहुत ही कम है। मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा।
उत्तर प्रदेश:
राज्य के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, आमजगढ़, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया जिले में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी, कुछ जगह भारी बारिश की भी संभावना है खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में।
शेष बचे उत्तर प्रदेश जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के सभी जिलों में मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला ही रहेगा, इन इलाकों में कल दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की बारिश के गतिविधियां देखने को मिल सकती है, लेकिन बड़े पैमाने पर भारी बारिश की संभावना नहीं है।
सिर्फ पूर्वांचल के दक्षिणी जिलों जिसमें मिर्जापुर और वाराणसी संभाग के जिले शामिल है, यहां कुछ जगह तेज बारिश वाली गतिविधियां भी होगी।
राजस्थान:
कई दिनों से राजस्थान में जारी तेज बारिश का दौर अब थम चुका है। राज्य में अब बड़े पैमाने पर मौसम लगभग साफ और आंशिक बादल वाला ही रहेगा। सिर्फ सीमित इलाकों में ही हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। राज्य में साफ मौसम का यह दौर अभी एक हफ्ते तक जारी रह सकता है।
कल चूरू, झुंझुनूं, जालौर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी, कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है खासकर उदयपुर और पाली संभाग के जिलों में।
बाकी बचे शेष पूरे राजस्थान के जिलों में मौसम साफ और आंशिक बादलवाही वाला ही रहेगा, राज्य में पश्चिमी हवाओं का जोर रहेगा, कल एक दो जगह बूंदाबांदी या हल्की-फुल्की बारिश के अलावा कुछ नहीं होगा, बड़े पैमाने पर अब भारी बारिश राजस्थान में कल नहीं होगी, न ही अब कई दिन तक दिखेगी।
मध्यप्रदेश:
राज्य के नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के इलाकों में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ जगह तेज बारिश की भी संभावना है। खासकर अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिले में भारी बारिश की गतिविधियां भी होगी।
शेष बचे मध्य प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और निमाड़ संभाग के जिलों में कल मौसम लगभग साफ और आंशिक बदलवाई वाला ही रहेगा। यहां कल दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। चित्रकूट जगह तेज बौछारें भी गिर सकती है।
आगे का मौसम पूर्वानुमान:
जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तराखंड के साथ साथ उत्तर और पूर्वी पंजाब, उत्तर और पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, संपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश होगी, कुछ जगह भारी से अति भारी भी संभव है।
साथ में पश्चिमी हरियाणा, उत्तरपूर्वी राजस्थान, अवध, पूर्वांचल, बुंदेलखंड में भी 22 से 25 जुलाई के बीच रुक रखकर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।
इस स्पेल से दक्षिणपश्चिमी पंजाब, हरियाणा (सिरसा, पश्चिमी फतेहाबाद, पश्चिमी हिसार), उत्तर राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण राजस्थान बाहर रहेंगे, कही कही हल्की बारिश हो जाए बात अलग है लेकिन भारी बारिश या तेज बारिश इन इलाको में नहीं होगी।
मध्यप्रदेश में 23 से 25 जुलाई से बीच भारी बारिश का दौर पूर्वी इलाकों से शुरू होगा और 25 जुलाई से पश्चिमी मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा, 26 से 29 जुलाई के बीच संपूर्ण मालवा में भारी बारिश होगी, उज्जैन और इंदौर संभाग में कही कही भीषण बरसात भी संभव है।
उत्तर भारत में भी 27 जुलाई से नया बरसाती दौर शुरू होगा, जिसकी जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।
Weather Update: उत्तर भारत के इलाकों में मानसून दिखाएगा रौद्र रूप
0 Comments