Lecturer Vacancies : यूपी में GIC लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा
UPSC ने सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम पदों की संख्या
लेक्चरर (पुरुष) - सरकारी इंटर कॉलेज 777
लेक्चरर (महिला) - सरकारी इंटर कॉलेज 694
लेक्चरर - स्पर्श दृष्टिबाधित स्कूल 43
प्रोफेसर - यूजी जेल ट्रेनिंग स्कूल 02
कुल पदों की संख्या 1516
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित क्षेत्र में पीजी, बीएड की डिग्री
एज लिमिट :
न्यूनतम : 21 साल
अधिकतम : 40 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस :
यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 100 रुपए + 25 रुपए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस
एससी, एसटी : 40 रुपए + 25 रुपए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस
पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क + 25 रुपए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस
एक्स सर्विसमैन : 40 रुपए + 25 रुपए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस
सैलरी :
लेक्चरर (जीआईसी) : Level - 8 के अनुसार 47,600 - 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
लेक्चरर (यूपी जेल ट्रेनिंग स्कूल) : लेवल - 7 के अनुसार 44,900 - 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करके ओटीआर नंबर प्राप्त करें।
अब लॉग इन करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Lecturer Vacancies : यूपी में GIC लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती
0 Comments