सीईटी परीक्षा की आंसर KEY नहीं होगी रिवाइज : HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह बोले- गलत खबरें चल रही, भ्रमित ना हो अभ्यर्थी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में संपन्न हुई सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की आंसर KEY रिवाइज को लेकर खबरें सामने आ रही हैं और इसका नोटिस वायरल किया जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इन खबरों का फेक करार दिया है और नोटिस को फेक बताते हुए उस पर रेड क्रास लगाया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भ्रमित ना हो, इसको लेकर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
आंसर KEY को लेकर किया जा रहा नोटिस वायरल
बता दें कि, शुक्रवार को हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सीईटी पेपर 2025 की रिवाइज आंसर KEY को लेकर लिखा है कि "सीईटी 2025 के रिवाइज्ड आंसर KEY को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं, आयोग द्वारा अभी कोई रिवाइज्ड आंसर KEY जारी नहीं की गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ऐसे खबरों से भ्रमित न हो और किसी भी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को चेक करते रहें।
लगातार एक्टिव हैं आयोग चेयरमैन
बता दें कि, 26 और 27 जुलाई 2025 को हरियाणा में हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन किया गया। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह लगातार एक्टिव हैं। परीक्षा से पहले भी आयोग चेयरमैन ने महत्वपूर्ण सूचनाएं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर की थी।
वहीं, परीक्षा के दौरान वे स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे और यातायात सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। रोहतक में तो उन्होंने रियल्टी चैक करने के लिए अभ्यर्थी बनकर डायल 112 पर कॉल की थी। वहीं परीक्षा के सफलतापूर्वक समापन के बाद भी वे लगातार एक्टिव हैं और आंसर की सहित दूसरी जानकारियां सांझा की है। वहीं आज उन्होंने रिवाइज्ड आंसर की को लेकर ट्वीट किया है।
CET Exam Answer Key को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, चेयरमैन हिम्मत सिंह बोले- गलत खबरें चल रही
0 Comments