शिकायतकर्ता बोला- पैसे न देने पर गन लाइसेंस रिन्यू फाइल रोकी; ACB पहुंचा मामला
रोहतक में खरावड़ गांव निवासी व्यक्ति ने आर्म लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए फाइल लगाई। उसका आरोप है कि रिश्वत के पूरे रुपए न देने पर फाइल को आगे नहीं भेजा गया। इस मामले में उसने सीएम विंडो तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित अमित कुमार निवासी गांव खरावड़ ने बताया कि आर्म लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 8 जुलाई को फाइल लगाई थी, जिसका वेरिफिकेशन आईएमटी थाने की तरफ से करना था। आईएमटी थाने में 25 जुलाई को बुलाया गया, जहां वेरिफिकेशन करवा दी। बाद में हेड कॉन्स्टेबल सूरजमल का फोन आया, जिसने कहा कि आपके ऊपर 14 अप्रैल 2012 को एक एफआईआर दर्ज हुई थी।
सूरजमल ने कहा कि आर्म लाइसेंस रिन्यू करवाने में परेशानी आएगी। आप अकेले में आकर मिलना। वह 25 जुलाई को दोबारा आईएमटी थाने में गया, जहां सूरजमल ने अपने पास बैठा लिया। सूरजमल ने फाइल को एसएचओ से पास करवाने के 10 हजार रुपए मांगे। उस समय साढे 6 हजार रुपए सूरजमल ने ले लिए और बाकी बाद में देने को कहा।
रोहतक में हेड कॉन्स्टेबल पर रिश्वत मांगने के आरोप
0 Comments