राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सभी नेताओं से रू-ब-रू करवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा कि वह जमीनी व्यक्ति हैं और राजनीति में खेल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आने वाले बेहद सहज व्यक्ति हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का यह बयान जगदीप धनखड़ से जोडक़र देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने यहां संसद भवन के सभागार में आयोजित राजग सांसदों की एक बैठक में सभी विपक्षी दलों से श्रीराधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुनने की अपील की। इसमें राजग के सभी घटक दलों के सांसदों को बुलाया गया था।
उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मंगलवार सुबह दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया। उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के पक्ष में उत्साह देखकर प्रसन्नता हुई। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार श्री राधाकृष्णन का बैठक में परिचय कराया गया।
पंडित जवाहर लाल नेहरू पर फिर से बोला हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौता के बहाने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर फिर से हमला बोला और कहा कि पहले देश का बंटवारा किया फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया
राजनीति में खेल नहीं करते राधाकृष्णन, पीएम ने मिलवाए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, विपक्ष से समर्थन की अपील
0 Comments