हरियाणा के सस्पेंड तहसीलदार और युवक की सड़क हादसे में मौत, गाड़ी ने मारी टक्कर
सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार व उनके रिश्तेदार की पटियाला में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हरियाणा में सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार व उनके रिश्तेदार की पटियाला में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान सस्पेंड तहसीलदार भुवनेश कुमार परूथी उम्र 52 साल और उनका रिश्तेदार शुभम कुमार उम्र 25 साल के तौर पर हुई है।
सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार और टीचर की मौत:पटियाला में ट्रक ने मारी टक्कर; कांग्रेस विधायक की शिकायत पर हुए थे निलंबित
0 Comments