हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन:मनीषा-फिरौती और नेताओं को धमकी के मुद्दे उठाएगा विपक्ष; कांग्रेस लाएगी काम रोको प्रस्ताव, हंगामे के आसार
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। सत्र के पहले ही दिन हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह यह है कि विपक्ष सत्र के पहले ही दिन प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, फिरौती, हत्या और नेताओं को धमकी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। कांग्रेस की ओर से विधानसभा सचिवालय में काम रोको प्रस्ताव तक दिया गया है।
वहीं हरियाणा सरकार ने सत्र से पहले ही भिवानी के लोहारू की मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करवाकर विपक्ष के मुद्दे को छीनने की कोशिश की है। बीजेपी की ओर से पहले दिन प्रश्नकाल में पूछे जाने वाले विपक्षी दल के विधायकों के सवालों को लेकर सीएम नायब सैनी पहले ही चर्चा कर प्लानिंग बना चुके हैं।पिछले 10 माह में यह चौथा सत्र होगा, जिसमें कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के नजर आएगी। कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद संभावना जताई जा रही थी कि मानसून सत्र से पहले कांग्रेस अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर सकती है। लेकिन कांग्रेस की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।
हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन:मनीषा-फिरौती और नेताओं को धमकी के मुद्दे उठाएगा विपक्ष
0 Comments