पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।
भिवानी, 21 अगस्त।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक संसार क्रांति पर बिना किसी आधिकारिक सत्यापन के भड़काऊ पोस्ट, झूठी खबरें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने संसार क्रांति फेसबुक अकाउंट संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से० के द्वारा जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वाले अकाउंट संचालकों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए ऐसे सोशल मीडिया हैंडलरों के विरुद्ध दिनांक 18.08.2025 को थाना सिविल लाईन भिवानी में धारा 196(1) 223(b) 353( 2), 356 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 वह 67a 66 (f)72 आईटी एक्ट 2000 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
दिनांक 20.08.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक आजाद सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट संसार क्रांति फेसबुक पर झूठी व भड़काऊ पोस्ट प्रकाशित करने के मामले में सोशल मीडिया पर संसार क्रांति फेसबुक अकाउंट संचालक को भिवानी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ करमु पुत्र रामजवारी निवासी मुआना जिला जींद हाल शहीद भगत सिंह कॉलोनी नया बस अड्डा कैथल के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में सबूत व तथ्यों की गहनता से जांच की गई। आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि एक सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर इन भड़काऊ पोस्ट व वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर कानून व्यवस्था को बाधित करने के उद्देश्य से फेसबुक अकाउंट संसार क्रांति पर डाला गया था।
आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट युटुब, फेसबुक व इंस्टाग्राम को चेक किया जा रहा है और इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो सोशल मीडिया अकाउंट संचालक भड़काऊ व उकसाने की पोस्ट डालने का कार्य करते हैं उनके ऊपर भी भविष्य में ऐसी ही कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने कर्मबीर उर्फ करमु को किया गिरफ्तार।
0 Comments