news-details
अन्य

अचानक बदल गया फोन का कॉल डायलर डिजाइन: यूजर्स हैरान, जानें क्या है वजह

Raman Deep Kharyana :-

अचानक बदल गया फोन में कॉल डायलर डिजाइन!


 आपका भी बदला तो घबराने की ज़रूरत नहीं, जानें क्या है वजह!


अगर आप Google Phone App इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक बड़ा बदलाव दिख रहा होगा.

कई लोग सोशल मीडिया पर इसका कारण पूछ रहे हैं लेकिन सही वजह सबको नहीं पता.


 दरअसल, Google ने अपने Phone ऐप में Material 3 Expressive रीडिज़ाइन लागू कर दिया है.

अब यह स्टेबल यूज़र्स तक पहुँच रहा है.

नया डिज़ाइन और भी मॉडर्न, सिंपल और यूज़र-फ्रेंडली है.


 क्या-क्या बदला है आपके फोन में?


 नया Home टैब

Favorites + Recents को मिलाकर "Home" टैब बनाया गया है.

 इसमें कॉल हिस्ट्री और ऊपर कैरोसेल में स्टार किए गए कॉन्टैक्ट्स मिलेंगे.


 Keypad का नया रूप

 पहले जो Floating Action Button (FAB) से खुलता था, अब वह दूसरा टैब बन गया है.

 कीपैड अब गोल किनारों (rounded design) में दिखेगा.


Voicemail सेक्शन

इसमें बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन लिस्ट स्टाइल को नया रूप दिया गया है.

Contacts का नया नेविगेशन

अब Contacts, Settings, Clear history, Help & feedback को सर्च बार वाले ड्रॉअर से एक्सेस कर पाएंगे.


Incoming Call स्क्रीन

अब कॉल रिसीव/रिजेक्ट करने के लिए  हॉरिज़ॉन्टल स्वाइप या सिंगल टैप का विकल्प मिलेगा.

यह फीचर एक्सीडेंटल डिक्लाइन या आंसर से बचाने के लिए है.


In-call इंटरफेस

कॉल के दौरान बटन अब pill-shape में दिखेंगे.

End Call बटन पहले से बड़ा और साफ़ कर दिया गया है.


यह नया डिज़ाइन जून से टेस्टिंग में था और अब आखिरकार Google Phone v186 में स्टेबल यूज़र्स के लिए आ चुका है.

जल्द ही यही अपडेट Google Contacts और Google Messages ऐप में भी रोलआउट होगा.

अचानक बदल गया फोन का कॉल डायलर डिजाइन: यूजर्स हैरान, जानें क्या है वजह

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments