निंदनीय व चिंताजनक घटना...भिवानी में छात्र ने पंच मारकर टीचर का फोड़ा सिर : क्लास में दूसरे बच्चों को कर रहा था परेशान; प्रिंसिपल को शिकायत करने पर भड़का
हरियाणा के भिवानी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र ने टीचर पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। ये हमला 12वीं के छात्र ने हिंदी के टीचर पर किया है। घटना तब हुई जब टीचर ने छात्र को शरारत करने से रोका और वह उसे प्रिंसिपल ऑफिस में ले गए
इसी दौरान छात्र ने शिक्षक के सिर पर पंचनुमा हथियार से वार कर दिया। हमले में टीचर घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, घटना की पूरी कहानी...
पहले आगे बैठे छात्र को मारा था बैग: मामला गांव ढाणा लाडनपुर में स्थित सरकारी स्कूल का है। घायल टीचर शिवकुमार (पीजीटी हिंदी) ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे वह कक्षा में थे.प्रहलाद। इसी दौरान एक छात्र ने अपने बैग को आगे बैठे बच्चे के सिर पर मारा। जब उन्होंने टोका तो छात्र ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि वह स्कूल सिर्फ एंजॉयमेंट के लिए आता है।
टीचर ने कहा, यह एंजॉयमेंट की जगह नहीं: छात्र की बात सुनकर टीचर शिवकुमार ने कहा कि यह जगह एंजॉयमेंट की नहीं है। एंजॉयमेंट स्कूल से बाहर जाकर करो, यह पढ़ने की जगह है। किसी को बैग मारकर एंजॉयमेंट नहीं होता। आपके एग्जाम भी हैं तो पढ़ना चाहिए।
टोकने पर पलट कर देने लगा जवाब: इस पर छात्र ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि वह ऐसे ही करेगा। इसके बाद वे छात्र को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस में गए, ताकि प्रिंसिपल बच्चे को समझा सकें। प्रिंसिपल ने बच्चे को समझाया, लेकिन छात्र पर कोई असर नहीं दिखा।
प्रिंसिपल को छात्र ने थमाई एसएलसी एप्लिकेशन: शिवकुमार ने बताया कि इसके बाद प्रिंसिपल ने छात्र से कहा कि अगर नहीं पढ़ना है तो SLC (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) लेकर चले जाओ, यहां बच्चों को तंग ना करो। जिस पर छात्र ऑफिस से बाहर निकल क्लासरूम में गया और वहां से SLC के लिए एक एप्लिकेशन लिखकर वापस ऑफिस में पहुंच गया। इस दौरान प्रिंसिपल को एप्लिकेशन थमा कर वह वहीं पर खड़ा हो गया।
प्रिंसिपल ऑफिस में ही किया वार: प्रिंसिपल छात्र की दी हुई एप्लिकेशन पढ़ रहे थे। इस दौरान छात्र और शिक्षक भी वहीं बैठे हुए थे। इसी बीच अचानक छात्र उठा और उसने पंच जैसे एक हथियार से सीधा बगल में बैठे टीचर के सिर पर वार कर दिया और स्कूल से भाग गया। इस हमले से टीचर से सिर से खून बहने लगा।
पुलिस बोली- बयान दर्ज किए गए हैं
सदर थाना के जांच अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि ढाणा लाडनपुर में पीजीटी हिंदी टीचर शिवकुमार ने स्कूल के छात्र को शरारत करने पर रोक-टोक दिया था। जिससे नाराज होकर छात्र ने पंच जैसे हथियार से शिक्षक पर हमला कर दिया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल के बयान भी दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिर पर लगी दो चोटें: डॉक्टर
इस बारे में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर दिव्य कीर्ति आहुजा ने बताया कि शिवकुमार के सिर पर दो चोटें मिली हैं। उनकी हालत सामान्य है। इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।
भिवानी में छात्र ने पंच मारकर टीचर का फोड़ा सिर : क्लास में दूसरे बच्चों को कर रहा था परेशान
0 Comments