हिसार जिले के हांसी जिला पुलिस ने बड़े धोखाधड़ी मामले में एक और सफलता हासिल की है।
थाना साइबर क्राइम हांसी की टीम ने 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी प्रकरण में कमीशन लेकर शामिल रहे 24वें आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान नित्या गोपाल दास पुत्र नंद गोपाल दास रविन्द्रा नगर निमता जिला नॉर्थ 24 पर्गाना पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
साथियों संग मिलकर की वारदात
थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात एएसआई रामबिलास ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने 20 हजार रुपए का कमीशन लेकर इस अपराध में भूमिका निभाई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हांसी में 1.33 करोड़ की ठगी का 24वां आरोपी काबू:20 हजार कमीशन के लालच में वारदात, पश्चिम बंगाल से दबोचा
0 Comments