आज 9 जिलों में बारिश अलर्ट,अजमेर में स्कूलों की छुट्टी:सवाईमाधोपुर में नदी में डूबा युवक; भरतपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बही, एक की मौत
राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम अगले तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।
इसके असर से जयपुर, अजमेर, दौसा में शुक्रवार देर रात से बारिश हो रही है। अजमेर में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में जयपुर के चाकसू में सर्वाधिक बारिश 25 एमएम रिकॉर्ड की गई।
इसके अलावा श्रीगंगानगर, बारां, हनुमानगढ़ में भी हल्की बरसात हुई। शुक्रवार को सवाई माधोपुर में रील बनाने के चक्कर में युवक बनास नदी में गिर गया। वहीं, धौलपुर और करौली में बारिश के कारण कई हादसे हुए।
SDRF की टीम बनास नदी में गिरे युवक की तलाश में जुटी है।
SDRF की टीम बनास नदी में गिरे युवक की तलाश में जुटी है।
जयपुर में रातभर बरसात के बाद उमस से राहत
दो दिन से उमस झेल रहे राजधानी के लोगों को शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश ने राहत पहुंचाई है। शनिवार सुबह भी हल्की बारिश का दौर जारी है। लगातार बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
वहीं, जगह-जगह खुदी सड़कें और गड्ढे परेशानी बढ़ा रहे हैं। इधर दौसा में मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर नदी की तरह पानी बहने लगा। वहीं, अजमेर रातभर से रुक-रुककर हो रही बारिश से फिर स्थिति बिगड़ी है।
80 फीट नीचे नदी में गिरा युवक
सवाई माधोपुर में बनास नदी में डूबे युवक को एसडीआरएफ की टीम ढूंढ रही है। युवक की पहचान चंदू (19) पुत्र रामस्वरूप खटीक निवासी बांसड़ा नदी, बौंली के रूप में हुई।
चंदू बनास नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठा था। इस दौरान कर बैलेंस बिगड़ने पर करीब 80 फीट नीचे नदी में जा गिरा। धौलपुर में बारिश के कारण शेरगढ़ किले की दीवार भरभराकर ढह गई।
उधर, भरतपुर जिले के नगला छत्री सिंघनिया गांव में बंद पड़ी पत्थर की खदान में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई।
धौलपुर में सुबह बारिश के कारण शेरगढ़ किले की दीवार भरभराकर ढह गई।
धौलपुर में सुबह बारिश के कारण शेरगढ़ किले की दीवार भरभराकर ढह गई।
बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन का दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम जो स्ट्रॉन्ग होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बन गया था। वो अब और स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। इस सिस्टम का असर शनिवार से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा।
इसके असर से शनिवार 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन कई जगह भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन संभागों के जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- ये सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। ये सिस्टम अभी उड़ीसा-झारखंड से आगे आ चुका है।
इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में सर्वाधिक असर 27 से 29 जुलाई के मध्य देखने को मिल सकता है।
इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में अतिभारी बरसात होने की आशंका है। इसे देखते हुए प्रशासन को अलर्ट जारी किया है।
बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 से दूसरे दिन शुक्रवार को भी पानी की निकासी जारी है। गुरुवार की तरह आज भी इस गेट को एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 6010 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 से दूसरे दिन शुक्रवार को भी पानी की निकासी जारी है। गुरुवार की तरह आज भी इस गेट को एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 6010 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
जयपुर के चाकसू में एक इंच बरसात
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां के एरिया में हल्की से मध्यम बरसात हुई। राजधानी जयपुर के पास चाकसू एरिया में सबसे ज्यादा 25MM बरसात दर्ज हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में 10MM से भी कम बरसात दर्ज हुई।
अब तक 98 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से कुल 98 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 24 जुलाई तक 174MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 344.2MM बारिश हो चुकी है।
Weather Update: 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित – नदी में डूबा युवक, खतरे की स्थिति बनी
0 Comments