गुरुग्राम में तैनात ASI पारिवारिक कलह में फाँसी के फंदे पर लटका
रेवाड़ी के जैनाबाद गांव में ASI कृष्ण यादव (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे गुरुग्राम पुलिस में तैनात थे और अपने पैतृक गांव आए हुए थे। कृष्ण की आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। उनके दो बच्चे हैं।
खोल थाना की डहीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल भेजा दिया है। डहीना चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि कृष्ण यादव ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
मृतक कृष्ण की पत्नी दिल्ली में पीजीटी टीचर के रूप में कार्यरत हैं। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी और अन्य ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डहीना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हरियाणा में एक और पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
0 Comments