news-details
खेती-बाड़ी

सरसों की टॉप वैरायटी का बीज मात्र ₹130 किलो, तेल की भरपूर मात्रा से किसानों में उत्साह

Raman Deep Kharyana :-

अब सरसो की टॉप वैरायटी का बीज मिलेगा आपको 130 रुपये किलो तेल की मात्रा भी मिलेगी भरपूर


BPM- 1825 एवं BPM- 11 देगी बंपर उत्पादन इन दोनों किस्मो का *बीज सीमित मात्रा में उपलब्ध है इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा


 किसान भाई इन किस्मो की बूबाई करने से पहले से विशेष ध्यान रखें पौधे से पौधे 15-20 से.मी. एवं पंक्ति से पंक्ति के मध्य 40-45 से.मी. रखें ज्यादा घनी बूबाई करने पर उत्पादन प्रभावित होता है

बूबाई के समय आप एक बीघा पक्के में 1 बैग SSP एवं यूरिया 15-20 किलो बूबाई के लिए पर्याप्त है


यदि हैक्टेयर की बात करें तो एक हैक्टेयर 4 बैग SSP और यूरिया 4 से 5 बैग यूरिया जिसमे आधा बूबाई के समय आधा पहली सिचाईं पर डालें


आप बूबाई के समय जिंक और सल्फर भी डाल सकते है वैसे सल्फर SSP में मिल जाती है इसलिए ज्यादा डालने की जरूरत नही है


नोट:- बेहतर उत्पादन लेने के लिए आप सरसों में DAP नही सिर्फ SSP (सुपर) + यूरिया ही काम लेवें

सरसों की टॉप वैरायटी का बीज मात्र ₹130 किलो, तेल की भरपूर मात्रा से किसानों में उत्साह

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments