विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के धैर्य की परीक्षा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी- मुख्यमंत्री
विपक्ष के इस प्रस्ताव का तथ्यों से भरा,बड़ा सटीक जवाब संसदीय कार्य मंत्री ने दिया
अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का एलान हमनें 18 अक्टूबर 2024 को पहली कैबिनेट के बाद किया
मैंने कहा था अपराधी या तो सुधर जाएं या हम सुधार देंगे
कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो यदि कानून तोड़ेगा तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा
प्रदेश में कैदियों की हैसियत नहीं ,कानून की हुकूमत है चलती
प्रदेश के प्रमुख अपराधों की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है
विपक्ष के साथियों ने कानून व्यवस्था को लेकर उंगली उठाई
2014 से पहले नागरिक को FIR तक दर्ज कराने से रोका जाता है
हरियाणा की जनता का हरियाणा पुलिस पर आज भरोसा बढ़ा
2014 में जब हमारी सरकार बनी ,तब प्रदेश पर कन्या भ्रूण हत्या का कलंक लगा हुआ था
हमने सरकार बनाते ही इस कलंक को धोने का किया काम- मुख्यमंत्री
22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की
जिससे प्रदेश में लिंगानुपात 871 से बढ़कर 910 हुआ
वर्ष 2004 में प्रदेश में 386 बलात्कार की घटनाएं घटी
2014 में जब कांग्रेस ने सत्ता को छोड़ा, तब यह संख्या बढ़कर 1174 हो गई
कांग्रेस के 10 साल के शासन में यह बलात्कार की घटनाएं तीन गुना बढ़ी
अपने शासनकाल में कांग्रेस ने केवल एक महिला थाना खोला
प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं- मुख्यमंत्री
10 अप्रैल 2008 को पुलिस थाना रोहतक में पांच पुलिसकर्मियों ने एक महिला का थाने के अंदर ही किया बलात्कार
40 दिन वह महिला अपनी शिकायत लेकर दफ्तरों के दर-दर चक्कर काटती रही
उसकी व्यथा ना तो किसी पुलिस वाले ने सुनी और ना ही किसी MP या MLA ने सुनी
अखबारों में जब उसे महिला की व्यथा सुर्खियां बनने लगी तब 31 मई 2008 को FIR लिखी गई
इसके बावजूद सुनवाई न होने के कारण 9 जून 2009 को उसे महिला ने पंचकुला डीजीपी ऑफिस के सामने जहर पीकर की आत्महत्या
20 जुलाई 2013 को इस केस में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को बलात्कार की सजा सुनाई
यमुनानगर में एक नाबालिक लड़की की 20 सितंबर 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई
हमारी पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
15 मई 2025 को उस दोषी को फांसी की सजा भी सुनाई गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू किये
जिसके परिणाम स्वरुप बलात्कार के दोषी को फांसी की सजा का हुआ प्रावधान
हमारी सरकार ने अनेक आरोपियों को ऐसे कई केसों में सात आठ महीने के भीतर ही 20-20 साल के आजीवन कारावास की सजा दिलाने का किया काम
2012 में पूर्व मुख्यमंत्री के शहर रोहतक में अपना घर में रहने वाली छोटी-छोटी बच्चियों पर वहां की मैनेजर पुलिसकर्मियों को बुलाकर ज़ुल्म ढाये
कुछ बच्चियों ने दिल्ली जाकर नेशनल चाइल्ड राइट कमीशन को दी शिकायत
कमीशन ने संज्ञान लेते हुए 8 में 2012 को रोहतक भेजी टीम
टीम ने अपना घर अनाथ आश्रम में छापा मारकर 120 बच्चियों को बचाया
सभी बच्चियों ने दिए पुलिस और मैनेजर के खिलाफ बयान
इस छापे के एक हफ्ते बाद यह केस सीबीआई को सोपा गया
कांग्रेस के 10 साल के शासन में 1106 हत्याओं के केस दर्ज हुए जो हमारे 10 साल के शासन में संख्या घटकर 965 हुई
हरियाणा के हर नागरिक और उसकी संपत्ति की सुरक्षा हमारी सरकार की जिम्मेवारी
उस जिम्मेदारी को पूरा करने में हम कभी पीछे नहीं हटेंगे
हरियाणा पुलिस ने हमारे कार्यकाल में 110 मुठभेड़ों में 13 जघन्य अपराधियों को मार गिराया
13 जुलाई 2024 से लेकर आज तक 5 कुख्यात गैंगस्टर को विदेशों से भी पकड़ कर लाए
मीडिया साथियों से अनुरोध के किसी भी प्रकार के सोशल नेटवर्क पर अपराधियों का महिमा मंडन करने से करें परहेज
अगर विपक्ष सहमत हो तो एक प्रस्ताव लाकर मीडिया मंचों को पुरजोर आग्रह कर सकते हैं कि वे अपराध महिमा मंडन खत्म करें
हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कर रही है गंभीरता से काम।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सदन में संबोधन
gBqsPxAZ gBqsPxAZ , August 27, 2025
20