जिलाध्यक्ष को बाइपास कर चंडीगढ़ में ज्वाइन किया, राव इंद्रजीत का दबदबा बढ़ा
गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव में बागी होकर जीतने वाले सात पार्षदों ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनमें से पांच पार्षद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। चंडीगढ़ में कबीर कुटीर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पार्षदों ने मुख्यमंत्री के हाथों भाजपा का पटका पहनकर औपचारिक रूप से पार्टी में वापसी की।
इस घटना ने गुरुग्राम नगर निगम की सियासत में नए समीकरण बनाए हैं और राव इंद्रजीत की स्थिति को और मजबूत किया है। वापसी करने वाले पार्षदों में वार्ड 35 से परमिंद्र कटारिया, प्रदीप परम, वार्ड 10 से महावीर यादव, दिनेश दहिया, अवनीश राघव, पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत भारद्वाज और गगनदीप किरोड़ के नाम शामिल हैं।
इनमें से भाजपा ने परमिंद्र कटारिया, महावीर यादव, दिनेश दहिया, अवनीश राघव और गगनदीप किरोड को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर रखा था। निष्कासन को दरकिनार कर अब इन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया है।
गुरुग्राम में राजनीतिक उलटफेर:7 बागी पार्षदों की भाजपा में वापसी
0 Comments