सिरसा।
हरियाणा में खास तौर पर सिरसा जिले में पुलिस ने चालान काटने पर जोर लगा रखा है। पिछले दिनों तो चालान काटो अभियान चरम सीमा पर पहुंच गया था।
खेत को जाते रास्तों पर भी पुलिस चालान काटने लगी थी। खास बात यह कि लोगों को आपातकाल पुलिस सहायता गाड़ी (ERV) डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को भी चालान काटने के काम पर लगा रखा था।
लेकिन मेरे द्वार लगाई गई RTI के जवाब में पता चला है कि 17 /05/2024 को DGP हरियाणा द्वारा जारी पत्र के तहत स्पष्ट है कि कि डायल 112 के पुलिस कर्मियों को चालान काटने की किसी भी प्रकिया में तैनात नहीं किया जा सकता और न ही डायल 112 के पुलिस अधिकारी किसी व्हीकल की जांच कर सकते हैं ऐसा सिर्फ संबंधित थाना के अधिकृत पुलिस अधिकारी ही कर सकते हैं।
लेकिन पिछले दिनों देखा गया डायल 112 वाले पुलिस कर्मी कहीं भी गाड़ी रोककर चालान काटने लग जाते हैं। गांव के आम रास्तों पर भी लोगों का चालान किए जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं किया जा सकता। पुलिस खुद अपने बनाए नियम तोड़ रही है। आम जनता से अवैध वसूली करने वाले पुलिस वालों पर सरकार को करवाई करनी चाहिए।
( मेरे द्वारा लगाई गई RTI से प्राप्त जानकारी)
Adv Kulwinder Singh Rori
डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मचारी चालान नहीं काट सकते - एडवोकेट कुलविंदर रोड़ी
0 Comments