सोनाली फोगाट मर्डर केस, 3 साल में 50 तारीख:परिजनों का मलाल-आरोपी जमानत पर खुले घूम रहे, CBI मर्डर मोटिव नहीं ढूंढ पाई
हरियाणा में टिक-टॉक स्टार एवं BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत को आज 3 साल पूरे हो गए। इन 3 साल में CBI लंबी जांच के बाद सोनाली के मर्डर का मोटिव यानी वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। भाई वतन ढाका व रिंकू ढाका कहते हैं- 'केस में 50 से ज्यादा तारीख लग चुकी हैं।
आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। परिवार न्याय पाने की उम्मीद में बैठा है।'साल 2022 में 22-23 अगस्त की दरमियानी रात में सोनाली की गोवा के अंजुन बीच पर कर्लीज रेस्टोरेंट-क्लब में मौत हो गई थी।
ड्रग्स की ओवरडोज मौत का कारण माना गया। उनके परिवार ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह पर मर्डर के आरोप लगाए थे। CBI ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। हालांकि 8 महीने बाद ही आरोपी जमानत पर बाहर आ गए।परिवार ने 2 साल पहले आरोपियों की जमानत खारिज करने की अपील की, मगर कोई फैसला नहीं आया।
परिवार मानता है कि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिससे हमें महसूस हो कि केस में कुछ हमारे पक्ष में हो रहा है। गोवा की जिला कोर्ट में इस मामले में अगली तारीख 3 सितंबर लगी हुई है।
सोनाली फोगाट मर्डर केस: 3 साल में 50 तारीखें, परिजन बोले- आरोपी खुले घूम रहे, CBI अब तक हत्या का मकसद नहीं खोज पाई
0 Comments