खाटूश्यामजी मंदिर जाने वालों के लिए खबर: 43 घंटे रहेगा बंद रहेगा पट, जानें कब कर सकेंगे दर्शन
आज रात 10 बजे से बंद हो जायेगा खाटू श्याम जी मंदिर, 2 दिन के लिए 43 घंटे तक बंद रहेंगे मंदिर के पट बंद, 7 सितम्बर को चंद्र ग्रहण और 8 सितम्बर को तिलक श्रृंगार के चलते बंद रहेगा मंदिर, 8 सितम्बर को शाम 5 बजे खुलेंगे मंदिर के पट्ट, इसके बाद भक्त कर सकेंगे बाबा श्याम के दर्शन, श्री श्याम मंदिर कमेटी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने दी जानकारी।
मंदिर बंद होने का कारण
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि इस बार दर्शन बंदी दो प्रमुख कारणों से होगी-7 सितंबर को चंद्रग्रहण: इस दिन रात 9:58 बजे से 1:26 बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद रखे जाते हैं, क्योंकि इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव माना जाता है। मंदिर में विशेष शुद्धिकरण प्रक्रिया के बाद ही दर्शन शुरू होंगे।
8 सितंबर को विशेष स्नान और तिलक श्रृंगार
बाबा श्याम का शाही स्नान और तिलक श्रृंगार होगा, जिसमें विशेष चंदन से उनका श्रृंगार किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुलेंगे।
दर्शन बंदी का समय
कब से कब तक: 6 सितंबर , रात 10 बजे से 8 सितंबर, शाम 5 बजे तक। कुल अवधि: 43 घंटे। दर्शन शुरू: 8 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे से।
सीकर खाटूश्यामजी: खाटू श्याम मंदिर 43 घंटे दर्शनार्थ रहेगा बंद
0 Comments