हरियाणा में 100 से ज्यादा जगहों पर जलेगा रावण:पंचकूला में सबसे ऊंचा 181 फीट का पुतला; रोहतक में 75 फीट के रावण का होगा दहन
हरियाणा में 100 से ज्यादा जगह रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले लग गए हैं। गुरुवार यानी आज दशहरे पर इनका दहन होगा। पंचकूला में सबसे ऊंचे 181 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। इससे ही रावण का दहन होगा।
रोहतक में 5 जगहों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा, जिसमें पुराना आईटीआई मैदान में सबसे ऊंचे 75 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया है। यहां कुंभकर्ण 70 फीट और मेघनाद का पुतला 65 फीट का रहेगा। उधर, वैश्य स्कूल ग्राउंड, गौकर्ण सरोवर, पुराना बस स्टैंड और गांधी कैंप में रावण के पुतलों का दहन होगा। इनमें से 3 कार्यक्रमों में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
Haryana News: हरियाणा में 100 से ज्यादा जगहों पर जलेगा रावण...हरियाणा के इस जिले में सबसे ऊंचा 181 फीट का पुतला
0 Comments