पानीपत के प्राइवेट स्कूल में बच्चे को उल्टा लटकाने के मामले में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आदेश पर स्कूल बंद कर दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग को जांच करने के आदेश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राकेश बूरा ने बताया कि सरिजन पब्लिक स्कूल के पास मान्यता नहीं थी। पिछले 15 साल से स्कूल घर में चलाया जा रहा था। नोटिस देने के बाद स्कूल बंद करवा दिया गया है। इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है।
उधर, मॉडल टाउन थाना पुलिस इस मामले में बच्चे की पिटाई करने वाले ड्राइवर अजय और प्रिंसिपल रीना को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों के खिलाफ 115, 127(2), 351(2) BNS, 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने बच्चे को उल्टा लटकाने वाले प्राइवेट स्कूल को बंद कराया
0 Comments