डीसी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
डीसी ने किसानों की मांग पर लिया संज्ञान, अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट बनाने के दिए निर्देश
डीसी अजय कुमार ने आज पटौदी जाटौली अनाज मंडी का दौरा कर बाजरा फसल खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले की किसी भी मंडी में फसल बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। किसानों को प्रचलित दर व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अंतर की राशि भावांतर भरपाई योजना के तहत दी जाएगी।
डीसी अजय कुमार ने पटौदी जाटौली मंडी में फसल खरीद का लिया जायजा
0 Comments