तीनों युवतियों और दो युवकों की मौत, जबकि एक युवक घायल हुआ
गुरुग्राम में अलसुबह दिल्ली की तरफ से आ रही थार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है।
यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की इस थार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। वहीं एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के जज चंद्र मणि मिश्रा की बेटी हैं।
मृतकों में तीन यूपी और एक सोनीपत निवासी
इस घटना में मृतकों में तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जिनमें प्रतिष्ठा मिश्रा (25) रायबरेली और आदित्य प्रताप सिंह (30) व लवनय (26) आगरा के निवासी शामिल हैं। गौतम (31) मूल रूप से सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे, हालांकि वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा में रहते थे। एक अन्य मृतका का नाम सोनी है, हालांकि वह कहां की रहने वाली हैं ये अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, घायल हुए युवक की पहचान कपिल शर्मा (28) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के निवासी हैं।
हाथों में मिले क्लब के बैंड
हादसे में मृत सभी लोगों के हाथों पर क्लब के बैंड भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि देर रात इन सभी ने क्लब में पार्टी की होगी और फिर घर वापस लौट रहे होंगे। हालांकि पुलिस का इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गुरुग्राम में रात को क्लब में मस्ती करके लौट रहे तीन युवक और तीन युवतियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
0 Comments