School Close: सिरसा में स्कूलों में दो दिन की छुट्टी : बारिश से 12 से अधिक मकान गिरे, कार पेड़ गिरा, लोग बोले- तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर
हरियाण में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सिरसा में सोमवार और मंगलवार दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।
हायर एजुकेशन में भी कॉलेज संस्थाओं को बंद करने की तैयारी चल रही है इसके आदेश भी जल्द आ सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन की बातचीत चल रही है
वहीं, बारिश और नहर टूटने से सिरसा जिले का गांव ढाणी 400 जमकर तबाही हुई। गांव में दर्जनों घर गिर गए हैं, कई मकानों की छतें ढह चुकी हैं और जो घर खड़े हैं, उनमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। ग्रामीण अब प्लास्टिक और तिरपाल की अस्थायी छतों के नीचे गुजारा कर रहे हैं।
`कार पर गिरा पेड़`
वहीं, डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर तेज आंधी और बारिश के बीच अचानक सड़क किनारे खड़ा हरा पेड़ टूटकर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी पर गिर पड़ा। हादसे में 17 वर्षीय हरविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डबवाली के सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया।
जब इस गांव में जाकर घरों के हालात देखे, तो हैरान कर देने वाले हालात सामने आए। लोग जलभराव में ही अपना घर-गुजरा कर रहे हैं। कुछ लोग बाहर से लंगर लेकर आते हैं। बिजली एवं पानी की भी समस्या आन पड़ी है।
कई लाेग खाने को भी तरह रहे हैं। पहले बारिश का पानी घरों में भर गया। अब घग्घर का बांध टूटने से खतरा ज्यादा दूर नहीं है। अगर, पानी गांव की ओर आ गया, तो खाने-पीने के सामान की भी नौबत आ सकती है।
School Close: सिरसा में बारिश का कहर.... इतने दिनों कि छुट्टियां बढ़ी, लोग तिरपाल तले रहने को मजबूर
0 Comments