CAQM सेल में 2 अधिकारी नियुक्त किए; साढ़े 6 लाख किसानों पर रखेंगे नजर
हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं की मॉनिटरिंग को लेकर सरकार अलर्ट है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के पंजाब के मोहाली में बनाए गए सेल में दो अधिकारियों की नियुक्ति की है।इनमें एक आईपीएस अधिकारी जो कि इन्वायरमेंटल इंजीनियर (HQ) के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं एक असिस्टेंट इन्वायरमेंटल इंजीनियर की भी नियुक्ति की है। ये दोनों अधिकारी इस सेल में 30 नवंबर तक अपनी सेवाएं देंगे।
पंजाब और हरियाणा में धान की पराली प्रबंधन और प्रदूषण गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए पंजाब के मोहाली में CAQM सेल की स्थापना की गई है।
हरियाणा में पराली की मॉनिटरिंग पर सरकार अलर्ट
0 Comments