रेवाड़ी में शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में DC अभिषेक मीणा ने खुद झाडू चलाई
रेवाड़ी में शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में शनिवार को DC अभिषेक मीणा ने खुद झाडू चलाई। DC अभिषेक मीणा को झाडू चलाते देख एडीसी राहुल मोदी व जिले के तमाम आला अधिकारी झाडू लगाते हुए दिखाई दिए। लघु सचिवालय से अभियान की शुरुआत की गई है।
रेवाड़ी शहर में सफाई के हालात जानने के लिए मंगलवार को DC अभिषेक मीणा सुबह करीब 5 किलोमीटर तक मुख्य बाजारों में पैदल घूमे थे।
अभिषेक मीणा ने मंगलवार की सुबह स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के अंतर्गत कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सड़क से होते हुए अग्रसेन चौक तक डीएमसी ब्रह्मप्रकाश व नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलुओं का जायजा लिया था।
शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में DC अभिषेक मीणा ने खुद झाडू चलाई
0 Comments