news-details
बड़ी खबर

GROUND REPORT.....दिल्ली में हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट:पुलिस को गुरुग्राम में घर में सोता मिला मालिक

Raman Deep Kharyana :-

GROUND REPORT.....दिल्ली में हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट:पुलिस को गुरुग्राम में घर में सोता मिला मालिक, बोला- डेढ़ साल पहले बेच चुका; हिरासत में लिया


क्या है दिल्ली ब्लास्ट का अमोनियम नाइट्रेट और फरीदाबाद कनेक्शन:20 सितंबर को 25km दूर कटा चालान, क्या छापेमारी के डर से विस्फोटक लेकर भागे


हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल


व्हाइट कॉलर टेटर मॉड्यूल से थी दिल्ली दहलाने की साजिश:3 डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के दायरे में; गल्फ फंडिंग का शक


आतंकी कनेक्शन में यूपी-हरियाणा से 3 डॉक्टर अरेस्ट:लखनऊ से महिला डॉक्टर गिरफ्तार, उसकी कार से AK–47 राइफल मिली


दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट है। जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की है। यह कार गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है।


कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिले एड्रेस के बाद गुरुग्राम पुलिस उसे ढूंढते हुए शांति नगर पहुंची। यहां मकान मालिक ने बताया कि सलमान 5 साल पहले जा चुका है। अब वह सोहना की एक सोसाइटी में रहता था। पुलिस उस सोसाइटी पहुंची तो सलमान सोता मिला। पूछताछ में उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने यह कार आगे बेच दी थी।


सलमान की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट


5 साल किराए पर रहा सलमान


ब्लास्ट में सलमान का नाम सामने आने के बाद दैनिक भास्कर एप की टीम शांति नगर पहुंची। यहां पता चला कि सोमवार रात करीब सवा 9 बजे गुरुग्राम पुलिस की टीम कॉम्बिंग करते हुए हाउस नंबर 631/12 पर पहुंची थी। पूछताछ में मकान मालिक दिनेश ने बताया कि मोहम्मद सलमान 2016 से लेकर 2021 तक यहां किराए के एक कमरे में रहा। उसने यहीं रहते हुए सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। इसके बाद वह सोहना के पास ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में शिफ्ट हो गया।


सलमान ने बताया- मैंने देवेंद्र को बेची कार


सलमान की पहचान के लिए पुलिस दिनेश को साथ लेकर ग्लोबल हाइट्स पहुंची। करीब 10 बजे दरवाजा खटखटाया तो सलमान की बेटी ने दरवाजा खोला। पूछने पर उसने बताया कि सलमान अंदर सो रहा है। पुलिस ने सलमान से कार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने यह कार आगे बेच दी थी। उसने खरीद-फरोख्त से संबंधित कागजात भी दिखाए। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि आगे यह कार किस-किस के पास गई।


ग्लास कंपनी में काम करता है सलमान

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद सलमान ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ रहता है। वह एक ग्लास कंपनी में काम करता है। फिलहाल पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले रखा है।


हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल


दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

GROUND REPORT.....दिल्ली में हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट:पुलिस को गुरुग्राम में घर में सोता मिला मालिक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments