मौसम_अपडेट: पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल में आ रही हफ्तेभर में दूसरी भारी बारिश और बाढ़
मैदानी और पहाड़ी इलाकों के लिए अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान इस मैप में दिखाया गया है। इन 3 दिनों में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना राजौरी, उधमपुर, रामबन, सांबा, जम्मू, कठुआ, डोडा, कांगड़ा, चम्बा, मंडी, ऊना, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर जिले में रहेगी।
रावी, व्यास, सतलुज, घग्गर, मारकण्डा, टांगरी, सोम्ब और यमुना नदिया इस दौरान भारी बारिश के पानी से बाढ़ में अटी हुई बहेगी।
उत्तर पंजाब और जम्मू की तवी, नौशेरा तवी, उज्ज, बैन, बसंतर, खड़, मगर नाला, देग नाला आदि भी भरे हुए चलेंगे।
इस दौरान पहाड़ी इलाकों पर घूमने जा रहे लोगों से सलाह है कि श्री माता वैष्णो देवी धाम (कटरा), शिव खोड़ी (जम्मू), महामाया मंदिर (जम्मू), माता श्री बगलामुखी जी (हिमाचल), माता श्री नैना देवी जी (बिलासपुर), माता श्री ज्वाला देवी जी (कांगड़ा) धामों पर कुछ दिन न घूमने न जाए। अगले 4 दिन पहाड़ी इलाकों पर बाढ़ और बारिश का खतरा बहुत ज्यादा है।
Weather Update: पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हफ्तेभर में दूसरी बार भारी बारिश, बाढ़ का खतरा बढ़ा
0 Comments