रामचंद्र बोले-सीएम की कुर्सी पर बैठकर फैलाया जातिवाद, इनेलो राज में जेल से चली गुंडागर्दी
रोहतक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कभी कास्ट वॉर नहीं हुआ। पहले यूपी और बिहार के बारे में सुनते थे, लेकिन हरियाणा में भाईचारे को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने खराब किया। इसके लिए प्रदेश की जनता उसे माफ नहीं करेगी।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम की कुर्सी पर बैठकर कहा कि, मैं जाट पहले हूं, सीएम बाद में हूं। जो आदमी हरियाणा की सिरमोर कुर्सी पर बैठकर कास्ट की बात करता है और समाज में जहर घोलने की बात करता है, उसका परिणाम 2016 में आरक्षण आंदोलन के दौरान आया।
रामचंद्र जांगडा शनिवार को हरियाणा दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने एमडीयू पहुंचे थे। दैनिक भास्कर ऐप से बातचीत में रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि 2016 में आरक्षण आंदोलन में 20 हजार करोड़ की संपत्ति जली। भाजपा ने तो भाईचारे को दोबारा कायम करने का काम किया है। भूपेंद्र हुड्डा अपने गुनाहों के लिए खुद ही प्रायश्चित कर लें, वरना भगवान किसी को छोड़ता नहीं है। वो सत्ता में आने के सपने को छोड़ दे।
रोहतक में MP जांगड़ा का भूपेंद्र हुड्डा पर जुबानी वार
0 Comments