हरियाणा में डीसी कार्यालय के 2 क्लर्कों पर कार्रवाई:विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र में मिला फर्जीवाड़ा; एक निलंबित व दूसरा चार्जशीट किया
नूंह के डीसी कार्यालय में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही और फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ नियम-7 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया है। वहीं, एक अन्य लिपिक के खिलाफ भी नियम-7 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र जारी किया गया है।
अप्रैल में पकड़ी गई गड़बड़ी
डीसी अखिल पिलानी ने बुधवार को बताया कि 15 अप्रैल 2025 को वित्तायुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार के कार्यालय से विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच अतिरिक्त उपायुक्त, नूंह द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र में मिला फर्जीवाड़ा; एक निलंबित व दूसरा चार्जशीट किया
📪 🔔 Notice - 1.5 BTC expiring. Go to account > h 2b3tks , September 11, 2025
steqww