अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा नई पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व मौके पर समस्याओं का समाधान करना
रोहतक, 30 सितंबर : उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टिï से शुरू की गई प्रशासन आपके गांव नई पहल के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बालंद गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान कहा कि जिला प्रशासन की इस नई पहल का उद्देश्य गांवों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का पता लगाकर ग्रामीणों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है तथा मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का समाधान करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें घर-द्वार पर अविलंब उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस नई पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह जिला प्रशासन के अधिकारी जिला के एक गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं व शिकायतों को जानेंगे। प्रशासन आपके गांव नई पहल का शुभारंभ गत 26 सितंबर को सांपला खंड के गांव भैंसरू कलां से किया गया है।
प्रशासन आपके गांव नई पहल के तहत बालंद गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सुनी समस्याएं
0 Comments