चंडीगढ़
प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को और पारदर्शी बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे या ऑटोमेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगी जगह पर तुरंत प्रभाव से फिजिकल चालान बंद करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से मैंने कहा है कि जिस इलाके में कैमरा है, उधर फिजिकल चालान तुरंत प्रभाव से बंद करें।
उनका तर्क है कि कैमरा आधारित सिस्टम पहले से ही उल्लंघनों को रिकॉर्ड करता है और ई-चालान जारी करता है, ऐसे में पुलिसकर्मियों का सड़क पर खड़ा होकर चालान काटना अनावश्यक है।
डीजीपी ने गुरुग्राम में कैमरों की लोकेशन पर फिजिकल चालान बंद करने के निर्देश दिए
0 Comments