शामली (यूपी)
सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 युवकों की कार शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हादसे का शिकार हो गई। पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका। इसी के चलते स्विफ्ट कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी डीसीएम में जा घुसी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले। मृतक सोनीपत जिले के बरोदा गांव के बताए जा रहे हैं।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, नशे में होने की आशंका
पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें मिली हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक नशे में हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 युवकों की कार शामली में टकराई, सभी की मौत हुई
0 Comments