मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की है।
उन्होंने सामाजिक संगठनों और औद्योगिक संस्थानों से भी सहयोग का अनुरोध किया है, ताकि भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों में प्रभावित लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
हरियाणा सरकार का नारी सशक्तिकरण और किसानों बेहतर सेवाएं देने की ओर बड़ा कदम
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
• वीटा बूथों का आवंटन महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर, 50% तक आरक्षण सुनिश्चित।
• महिला सीएम पैक्स (PACS) के गठन व संचालन को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश।
• प्रदेश के सहकारी बैंकों को आधुनिक आईटी सुविधाओं से लैस करने पर जोर, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं को पारदर्शी व समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।
• किसानों को सरकार की योजनाओं की सब्सिडी और भुगतान सीधे सहकारी बैंकों के माध्यम से जोड़ने के निर्देश।
• सहकारी शुगर मिलों के माध्यम से गन्ना उत्पादकों को कम किराए पर गन्ना काटने की मशीनें उपलब्ध कराने की पहल।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अपील: हरियाणा के अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छा से दें मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान
0 Comments