news-details
राजनीति

Haryana Congress Command Center: चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में बनेगा हरियाणा कांग्रेस की राजनीति का कमांड सेंटर!

Raman Deep Kharyana :-

हरियाणा में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने, नेताओं को जोड़ने, जनता में पकड़ मजूबत बनाने के लिए चंडीगढ़ में राजनीति का कमांड सेंटर तैयार किया जा रहा है।


गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, यूपी में तैयार वॉर रूम की तर्ज पर प्रदेश में अत्याधुनिक केंद्रीय वॉर रूम में राजनीति से जुड़े हर क्षेत्र के विशेषज्ञ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद इसका नेतृत्व करेंगे। वॉर रूम का उद्देश्य चुनावी रणनीति, जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण, मीडिया प्रबंधन और डिजिटल निगरानी को एक छत के नीचे संचालित करना है।


कोर टीमें होंगी जिलों-ब्लॉकों में जोड़ेंगे वॉलंटियर्स!

वॉर रूम की टीम संरचना में रणनीति, मीडिया, डिजिटल और फोल्ड ऑपरेशंस के लिए समर्पित कोर टीम होगी। इसके अलावा जिलों और ब्लॉकों से जुड़े वॉलंटियर्स और कार्यकर्ता विस्तारित नेटवर्क के रूप में गतिविधियों में सहयोग करेंगे।


सत्तारूढ़ पार्टी की गतिविधियों पर नजर!

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की निगरानी में चलने वाले वॉर-रूम की गतिविधियों में सत्तारूढ़ पार्टी की गतिविधियों और प्रदेश के बड़े मुद्दों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इन मुद्दों को सोशल मीडिया से लेकर सड़क और सदन तक उठाने की रणनीति शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के आधार पर तैयार की जाएगी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के चर्चा होगी।


विभिन्न यूनिटों के माध्यम से की जाएगी विशेष निगरानी!

इसमें आधुनिक आईटी सिस्टम, डाटा विश्लेषण, मीडिया और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग डेस्क, रिसर्च सेल और संचार विभाग के लिए अलग-अलग यूनिट होंगे। यहां से रीयल टाइम फीडबैक के आधार पर न केवल प्रवक्ताओं को मुद्दों की लाइन दी जाएगी बल्कि उम्मीदवार और जिला इकाइयों को भी सीधा निर्देश मिलेगा। चंडीगढ़ वॉर रूम में भी हर जिले के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे जो स्थानीय स्तर से डाटा और सुझाव लेकर यहां पहुंचाएंगे। ये नोडल अधिकारी एआईसीसी के सदस्य या जिलाध्यक्ष भी हो सकते हैं। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेताओं के दौरे और संगठनात्मक बैठकों का समन्वय भी इसी केंद्र से होगा।


ब्लॉक स्तर तक नेताओं से सीधे कनेक्ट होंगे राहुल व खडगे!

प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने बताया कि पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल के हरियाणा दौरे के बाद सेंट्रल वॉर रूम की शुरुआत होगी। सेंथिल वॉर रूम के चेयरमैन हैं। देशभर के विभिन्न राज्यों में बनने वाले वॉर रूम एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। इसके जरिए रूटीन में रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भेजी जाएगी। साथ ही शीर्ष नेताओं की वरिष्ठ से लेकर ब्लॉक स्तर के नेताओं से सीधी बातचीत और रूटीन में वीसी के जरिए बैठक होगी।


Haryana Congress Command Center: चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में बनेगा हरियाणा कांग्रेस की राजनीति का कमांड सेंटर!

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments