करनाल में साइबर ठगी का मामला; फर्म का 20 लाख सालाना टर्न ओवर
हरियाणा पुलिस की साइबर शाखा ने एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए करनाल में कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में खोले गए फर्जी करंट खाते का खुलासा किया है। यह खाता फल-सब्जी के व्यापार के नाम पर खोला गया था। जिसका सालाना टर्न ओवर 20 लाख रुपए दर्शाया गया, लेकिन इस बैंक खाते में महज 6 माह में 5.70 करोड़ रुपए का संदिग्ध लेन-देन सामने आया।
पुलिस ने आरोपी पुलकित भारद्वाज सहित अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस उपलब्धि के लिए पंचकूला की साइबर टीम को बधाई दी है।
फल-सब्जी व्यापारी के खाते से हुआ 5.70 करोड़ का लेन-देन
📓 🔔 Important: 0.6 BTC sent to your account. Acc 0e2ioz , September 18, 2025
7kytgb