भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम 29 अगस्त के बाद की तारीखों में कभी हो सकते है घोषित
25 व 26 अगस्त को मैरिट में आए 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन होगा
तीन लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा, एचटेट तीनों लेवल की औसत परिणाम 13 प्रतिशत के आस-पास रहने की उम्मीद, पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम रहा था 14.52 प्रतिशत
हरियााणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बोले : जल्द होंगे परिणाम घोषित
सामान्य वर्ग के 150 में से 90 अंक लेने वाला होगा उत्तीर्ण, एससी वर्ग के 150 में से 82 अंक लेने पर माना जाएगा उत्तीर्ण : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
मैरिट में आए परीक्षार्थियों को एसएमएस, मेल व बोर्ड वैबसाईट के माध्यम से बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए भेजा गया है संदेश : शिक्षा बोर्ड
अन्य राज्यों के परीक्षार्थी अपने पास के जिले में बायोमैट्रिक पहचान करा सकते है दर्ज : बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार
बायोमैट्रिक पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र व एचटेट एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा जरूरी : बोर्ड चेयरमैन
HBSE HTET Result 2025: अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है घोषित
0 Comments