चंडीगढ़ में हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तिथि 5 अक्तूबर तय की है। वहीं, पीजीटी शिक्षकों की परीक्षा अब 16 नवंबर को होगी। दोनों परीक्षाओं की नई तिथियां वेबसाइट पर जारी हैं
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (काॅलेज कैडर) के लिए 5 अक्तूबर को परीक्षा (सब्जेक्ट नाॅलेज टेस्ट) आयोजित कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
आयोग ने वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.। वहीं, लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर 2024 को सुबह के सत्र में आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) की परीक्षा को रद्द कर दिया था। अब पीजीटी शिक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
PGT भर्ती...HPSC सूचना....PGT शिक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट 16 नवंबर को
0 Comments