राष्ट्रपति बोले- देश को तबाह कर देगा ये फैसला
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अपील कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि इन टैरिफ का कोई ठोस कानूनी आधार नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के खिलाफ हैं।
हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि टैरिफ देश की आर्थिक सुरक्षा और अमेरिकी उद्योगों की रक्षा के लिए जरूरी हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर यह फैसला लागू होता है तो इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी और लाखों नौकरियों पर संकट मंडरा सकता है।
ट्रंप का टैरिफ विवाद
ट्रंप प्रशासन ने 2018 में चीन समेत कई देशों से आयातित स्टील, एल्युमिनियम और अन्य उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया था।
इसका मकसद घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना और विदेशी सामान पर निर्भरता कम करना था।
लेकिन इन टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध भी तेज हो गया था।
अगला कदम?
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला आने वाले दिनों में अमेरिकी व्यापार नीतियों पर गहरा असर डालेगा। वहीं, ट्रंप समर्थक इसे "देश की सुरक्षा के खिलाफ साजिश" बता रहे हैं। मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकता है।
ट्रंप को बड़ा झटका: अमेरिकी कोर्ट ने टैरिफ को बताया गैरकानूनी
0 Comments