जाते हुए मानसून से हो रही बरसात, कई जिलों में 4 इंच तक पानी बरसा
शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
राजस्थान के आधे से अधिक हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है। जाते-जाते मानसून बारिश करा रहा है। 18 सितंबर से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा। उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में 4 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई है। शनिवार और रविवार को 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान बूंदी के नैंनवा में 86MM, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50, वजीरपुर में 10, बारां के अंता में 7, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 100, मांडलगढ़ में 52, फुलिया कलां में 51, कछोला में 21, शाहपुरा में 19, करौली के सपोटरा में 13, टोंक के पीपलू में 33, देवली में 21, टोंक शहर में 55, अजमेर के केकड़ी में 26, सरवाड़ में 19, गोयला में 18, चित्तौड़गढ़ के बेंगू में 24, कोटा के डिगोद में 14, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 9, कोटखावदा में 5MM बरसात दर्ज हुई।
18 सितंबर की रात 8 बजे से 19 सितंबर की सुबह 8 बजे तक उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश हुई। उदयपुर के मावली के पास बागोलिया में 144MM, मावली में 117, गोगुंदा में 88 और चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 115MM बरसात दर्ज हुई।
पश्चिमी राजस्थान में पारा 39 डिग्री तक पहुंचा
राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में बरसात से तापमान में गिरावट हो गई, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में वेस्टर्न विंड से गर्मी धीरे-धीरे तेज हो रही है। शुक्रवार को चूरू में सबसे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38.2, बीकानेर में 36.4, फलोदी में 36.8, जैसलमेर में 37.2, जोधपुर में 34.9, बाड़मेर में 36.4, पिलानी में 37.5, सीकर, अलवर में 35.5, जयपुर में 33.9, कोटा में 30.3, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में 32.3 और अजमेर में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब तक 67 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 67 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 18 सितंबर तक 422.3MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 704MM बरसात हो चुकी है।
राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
0 Comments