भारत के कुख्यात गैंगस्टरों के बीच विवाद अब पुर्तगाल पहुंच गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि उसने रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है।
रणदीप मलिक ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया पोस्ट में उसने लिखा है, ''जय श्री राम सत श्री अकाल … राम राम सभी भाइयों को। आज जो (वर्क सप्लाई) ओडिवेलस, लिस्बन पुर्तगाल में फायरिंग हुई है, वह मैंने रणदीप मलिक और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है।
रॉमी और प्रिंस जो पुर्तगाल में बैठकर 2 नंबर का काम कर रहे हैं, वो अपना काम बंद कर दें और जिसको हमने कॉल की है, वो दुनिया में कहीं भी हो, अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी।
कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली आएगी', अब पुर्तगाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
0 Comments