रोहतक
हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में हरियाणा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) सेल के जिला इकाई का गठन किया गया है। यह कदम देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हरियाणा के एमएसएमई क्षेत्र को सशक्तिकरण एवं विकास व आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस इकाई की प्रारंभिक शुरुआत रोहतक भाजपा कार्यालय, मंगलकमल से *जिला अध्यक्ष श्री रणवीर ढाका जी जिला महामंत्री नितिन जैन* के सहयोग से की गई। समारोह में मेयर रामावतार वाल्मीकि जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश जैन जी (एलपीएस बोसॉर्ड ) उपस्थित रहे।
एमएसएमई क्षेत्र के सुचारू संचालन एवं विस्तार के लिए की गई प्रमुख नियुक्ति
जिला संयोजक: श्री संदीप मुंजाल को बनाया गया जिनके माध्यम से एमएसएमई जिला सह संयोजक: श्री राज सिंह पटेल
एमएसएमई जिला आईटी सहयोजक: श्री बृजेश गोयल
एमएसएमई रोहतक (भिवानी रोड) प्रमुख: श्री अमित कुमार
इसके अतिरिक्त श्री कुलदीप हुडा जी एवं श्री रविंद्र जी को भी विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
हरियाणा दिवस पर भाजपा एमएसएमई प्रकोष्ठ जिला रोहतक इकाई का गठन
0 Comments