चंडीगढ़। सैनी महासभा हरियाणा ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। महासभा ने सभी जिलाध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी का भी गठन करने का अधिकार दिया है। महासभा सैनी समाज के युवाओं को शिक्षा, एकता, संघर्ष व रोजगार का मूलमंत्र देकर समाज को हर क्षेत्र में मजबूत बनाने के उद्देश्य से आगे बढ़ रही है।
यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में सैनी महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर धर्मचंद सैनी ने बताया कि विगत 7 सितंबर को सोहना में हुई महासभा की बैठक में प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया था। अब महासभा द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिला के बाद खण्ड स्तर तक गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि महासभा ने फैसला लिया है कि समाज को नई दिशा देने के लिए लोगों को एकजुटता के सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष धर्मचंद सैनी ने बताया कि महासभा द्वारा समाज के युवाओं को अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी। इसके अलावा समाज को संगठित कर हर मोर्चे पर काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सैनी, मा. देवी सिंह सैनी व महासभा के सलाहकार डीवी सैनी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि पंचकुला से वीरेंद्र मोहन चौधरी, अंबाला से देवेंद्र सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र से गुरनाम सिंह सैनी, कैथल से राजेश कुमार, सिरसा से नरेन्द्र कुमार, फतेहाबाद से राजाराम सैनी, हिसार से ओमप्रकाश राडा, जींद से सतबीर सैनी, करनाल से जोगेंद्र सैनी, यमुनानगर से बालकिशन सैनी, पानीपत से एडवोकेट सुभाष सैनी, सोनीपत से एडवोकेट महेंद्र सैनी, रोहतक से अवनीश सैनी, भिवानी से भूपसिंह सैनी, चरखी दादरी से जगमाल सिंह, महेंद्रगढ़ से बिशन कुमार, रेवाड़ी से मनोज कुमार, झज्जर से रघुवीर सिंह, गुरुग्राम से विजय कुमार, फरीदाबाद से नरसिंह, पलवल से रणबीर सिंह व नूह से महावीर सिंह सैनी नियुक्त किए गए हैं।
सैनी महासभा हरियाणा ने की जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, जिला से ब्लॉक स्तर तक करेंगे विस्तार
0 Comments