वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें
वाहन की गति पर नियंत्रण रखें- एएसपी प्रतीक अग्रवाल
रोहतक। एएसपी रोहतक श्री प्रतीक अग्रवाल ने आज स्कॉलर्स रोजरी स्कूल मे छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया है। इस दौरान प्रभारी यातायात पूर्व निरीक्षक प्रशांत, प्रभारी यातायात पश्चिम निरीक्षक जसबीर, स.उप.नि राजेश, आरएसओ सुभाष गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी रोहतक प्रतीक अग्रवाल ने विधार्थियो को कहा कि जिला पुलिस द्वारा आमजन, युवी पीढी व विधार्थियो को यातायात नियमो की पालना करने बारे प्रेरित करना है तथा लोगो में नियमो की पालना करने की आदत डालना है। आमजन ट्रैफिक चालान से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन करने की बजाए अपनी सुरक्षा व अन्य लोगो की सुरक्षा व सुविधा के लिए यातायात नियमों का पालन करे।
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, गाडी चलाते समय सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करे। वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। आगे उन्होने छात्रों को कहा कि वाहन को सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चहिये। शहरी तथा रिहायशी क्षेत्रों व हाईवे पर निर्धारित गति सीमा मे अपना वाहन चलाये। निर्धारित सड़कों पर वाहनों के बीच में उचित दूरी बनाकर रखे। वाहन चालक को गाड़ी को हमेशा सही लेन में चलानी चहिये। इससे सड़क दुर्घटनाओं से बचाव रहता है। गाड़ी सदैव लेन मार्किंग के अंदर चलाएं न की मार्किंग के ऊपर। वाहन मोड़ने से पहले अथवा लेन बदलने से पहले सदैव करें इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर वाहन को रोकना चहिये।
स्कॉलर्स रोजरी स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों बारे किया जागरुक
0 Comments