news-details
बड़ी खबर

फैशन फैक्ट्री का ‘FREE SHOPPING WEEK’- ₹5000 की शॉपिंग पर ₹2000 पे करो और ₹2000 के गिफ्ट वाउचर पाओ

Raman Deep Kharyana :-

• ऑफर 3 से 7 दिसंबर तक देशभर के सभी स्टोर्स पर लागू 

• ₹1000 का सुनिश्चित गिफ्ट + ₹1000 के वाउचर, नेट खर्च शून्य 


मुंबई, 1 दिसंबर 2025: रिलायंस रिटेल के पैन-इंडिया फैशन डिस्काउंट डेस्टिनेशन Fashion Factory ने अपने खास वैल्यू ऑफर ‘FREE SHOPPING WEEK’ की घोषणा की है। यह विशेष शॉपिंग इवेंट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें ग्राहकों को ₹5000 (MRP) मूल्य के कपड़े खरीदकर केवल ₹2000 का भुगतान करना होगा और बदले में उन्हें वही पूरे ₹2000 की वैल्यू वापस मिलेगी। जिसमें ₹1000 (MRP) के फ्री गिफ्ट, और ₹1000 के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे। ऑफर सीमित अवधि के लिए है। ऑफर में कम से कम 5हजार के कपड़े खरीदने होंगे परंतु ग्राहक की जेब से असल में एक भी रुपया खर्च नहीं होगा यानी कुल वास्तविक खर्च शून्य रहेगा।


यह ऑफर खासतौर पर उन परिवारों, युवाओं और फैशन पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है जो कम बजट में ब्रांडेड स्टाइल चाहते हैं। फैशन फैक्ट्री में वैसे भी रोज़मर्रा की शॉपिंग पर 20% से 70% तक की छूट मिलती है, और अब यह फेस्टिव ईयर-एंड ऑफर वॉर्डरोब अपडेट करने का सुनहरा मौका बन गया है। FREE SHOPPING WEEK का लाभ 3 से 7 दिसंबर तक देशभर के सभी Fashion Factory स्टोर्स पर उठाया जा सकता है। ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर पसंदीदा कपड़े चुन सकते हैं और इस सीजन का सबसे दमदार फैशन डील एंजॉय कर सकते हैं।

फैशन फैक्ट्री का ‘FREE SHOPPING WEEK’- ₹5000 की शॉपिंग पर ₹2000 पे करो और ₹2000 के गिफ्ट वाउचर पाओ

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments